Saturday, 26 August 2017

Home

भारत एक ऐसा देश है, जिसकी 80 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है, इस आधुनिक युग में भी ग्रामीण जन बहुत ही पिछडे हुए हैं, भारत में कब कौन सा विधेयक पास हो गया, कब कोई कानून बना दिया गया है, इसके बेखबर ग्रामीण जन अपना जीवन यापन कर रहे हैं, उन्‍हें भारत के किसी कानून की कोई जानकारी नहीं है, यहां तक शहरी लोगों को भी कानून से संबंधित जानकारी नहीं होने से उन्‍हें परेशान होना पडता है, हमारा उद्देश्‍य है कि, उन्‍हें कानून से संबंधित जानकारी मिल सके, और वे किसी धोखाधडी का शिकार न हों, कानूनी जानकारी देने के लिए इस बेवसाईट का निर्माण किया गया है, अधिकतर लोग कानून को आसानी से समझ सके इसलिए हिन्‍दी में ही सम्‍पूर्ण जानकारी देने का मेरा प्रयास है। आप सभी के सहयोग एवं सलाह से इस बेवसाईट को बेहतर बनाया जा सकता है। 

शैलेश जैन, एडव्‍होकेट
पटेल मार्ग, शुजालपुर मण्‍डी, 
जिला शाजापुर (म०प्र०)
मोबाईल नम्‍बर 09479836178

No comments:

Post a Comment